जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कुटराबोड़ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना तब हुई जब ये बच्चे सड़क किनारे सुबह की सैर पर निकले थे. तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
हादसे में घायल हुए छह बच्चों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सुंदर और प्रभात नामक इन बच्चों को तुरंत बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी चार बच्चों का इलाज पामगढ़ के अस्पताल में किया जा रहा है.
दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है और फरार चालक की तलाश जारी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा तुरंत मौके पर पहुंची. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी मदद में हाथ बंटाया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पिकअप वाहन व उसके चालक का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है. घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft