Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़हाई कोर्ट ने स्कूली छात्राओं की बीयर पार्टी पर लिया सख्त संज्ञान, सरकार से पूछा ये सवाल...

हाई कोर्ट ने स्कूली छात्राओं की बीयर पार्टी पर लिया सख्त संज्ञान, सरकार से पूछा ये सवाल

 Newsbaji  |  Sep 13, 2024 12:25 PM  | 
Last Updated : Sep 13, 2024 12:25 PM
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी पर संज्ञान लिया है.
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी पर संज्ञान लिया है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल भटचौरा में छात्राओं द्वारा बर्थडे पार्टी के दौरान बीयर पीने की घटना पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से सवाल किया है कि क्या स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस नियम लागू किए गए हैं या नहीं. कोर्ट ने यह भी पूछा कि आखिरकार छात्राएं बीयर की बोतल लेकर स्कूल तक कैसे पहुंचीं और कक्षा के भीतर पार्टी कैसे की गई. इस घटना ने विद्यालय के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

बच्चों की सुरक्षा पर हाई कोर्ट के सवाल
हाई कोर्ट ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की. चीफ जस्टिस ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि भविष्य में कोई छात्र स्कूल बैग में कोई खतरनाक वस्तु लेकर आए, तो क्या स्कूल प्रशासन के पास ऐसी स्थितियों से निपटने की व्यवस्था है? कोर्ट ने 24 सितंबर को इस मामले की अगली सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है और इस घटना के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने का आदेश दिया है.

इंटरनेट पर वीडियो वायरल, प्राचार्य पर गिरी गाज
घटना का वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्राचार्य लक्ष्मीचरण वारे की लापरवाही सामने आई. जांच में यह पाया गया कि प्राचार्य ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया और समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित नहीं किया. इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है.

अनुशासनहीनता और सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने न केवल विद्यालय में अनुशासनहीनता को उजागर किया, बल्कि छात्रों की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े किए हैं. इस घटना से अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में असंतोष बढ़ा है. जांच रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधन की कई कमियों को रेखांकित किया गया है, जो छात्रों की सुरक्षा के प्रति गंभीर चूक को दर्शाती हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस घटना से चिंतित हैं और सुधारात्मक कदम उठाने की बात कर रहे हैं.

प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी
इस घटना के बाद डीईओ टीआर साहू ने बताया कि यह घटना शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है. बच्चों की सुरक्षा और विद्यालय में अनुशासन बनाए रखना विभाग की प्राथमिकता है. प्राचार्य की लापरवाही के कारण यह मामला दबाने की कोशिश की गई, जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है. विभाग की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और स्कूलों में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जाए.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft