रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब 10वीं और 12पीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार हेलिकॉप्टर से यात्रा कराएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को घोषणा भी कर दी है। उन्होंने कहा कि अभी 10वीं-12वीं के रिजल्ट आने वाले हैं। लोगों को उत्सुकता रहती है कि उसमें परिणाम क्या होगा। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जो बच्चे जिले में टॉप करेंगे उन्हें सरकार हेलिकॉप्टर से यात्रा कराएगी। इससे उनका सम्मान बढ़ेगा और दूसरे बच्चे भी उनसे प्रेरित होंगे।
इस बार शामिल हुए परीक्षार्थी
माशिम से मिली जानकारी के अनुसार इस हफ्ते में ही बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस बार 12वीं की परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 2 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें 2 लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि 3 हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में इस बार प्रदेशभर में 3 लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 3 लाख 77 हजार 667 नियमित और 2 हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft