रायपुर. शैक्षणिक सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के 78 छात्र-छात्राओं को सीएम भूपेश बघेल के वादे के अनुरूप शनिवार की सुबह हेलिकॉप्टर जॉयराइड कराया गया. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खास ये कि 7वीं कक्षा की उम्र में 10वीं पास हुई नर्गिस भी इसमें शामिल रही. अब सीएम उन्हें सम्मानित भी करेंगे.
बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हेलिकाप्टर को रवाना किया. 2023 की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को हेलिकाप्टर जॉयराइड कराया गया. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टापर विद्यार्थियों को हेलिकाप्टर जॉयराइड कराने का वादा वादा किया था. उसी के अनुरूप ये व्यवस्था की गई थी.
मेडल भी मिलेगा
जॉयराइड करने वाले इन मेधावियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल भी दिया जाएगा. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं में 48 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में जगह बनाई थी. इन परीक्षाओं में विशेष पिछड़ी जनजाति के 5-5 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
नर्गिस ने हासिल की ये उपलब्धि
बालोद जिले के ग्राम घुमका निवासी नर्गिस खान ने इस साल कक्षा 7वीं की परीक्षा तो दी ही है, साथ ही उसने कक्षा 10 वीं की भी परीक्षा दी. इसमें उनके 90.50 प्रतिशत अंक आए. जबकि कक्षा 7वीं की परीक्षा में 99.83 प्रतिशत अंक रहे. वह स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा है. उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही उन्हें 10वीं की परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था. इसीलिए उन्हें विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया गया था.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft