रायपुर। हरियाणा में कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन की हार पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पारा चढ़ना शुरु हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमें जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है, कांग्रेस की हार की आहुति के यज्ञ में आप यूं ही लगे रहें।
राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि रायपुर आए सभी विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया। हम उम्मीद कर रहे थे कि सभी विधायकों के वोट हमें मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डा. रमन ने ट्वीट में लिखा है, भूपेश बघेल जी, आपने हार का अपना रिकार्ड बरकरार रखा। उसके लिए शुभकामनाएं। असम, उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा की लगभग जीती हुई राज्यसभा सीट पर अजय माकन जी को हराना आपकी बड़ी उपलब्धि है।
बता दें कि, हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी ने मुख्यमंत्री बघेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। क्रास वोटिंग के डर से वहां के 28 विधायकों को करीब सप्ताहभर तक यहां नवा रायपुर के होटल में रखा गया था। पार्टी के पास संख्या बल पर्याप्त था। लेकिन क्रास वोटिंग के कारण कांग्रेस प्रत्याशी को हार गए थे।
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft