सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजगंज में हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हुए सामूहिक विवाह में एक आदिवासी युवती और मुस्लिम युवक ने आपसी सहमति से निकाह किया था. बाद में स्थानीय बीजेपी नेताओं ने युवती के पिता के साथ पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से लव जिहाद को लेकर शिकायत की थी. अब निकाह करने वाले जोड़े खुद थाने पहुंचे हैं. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि बीजेपी नेता बेवजह उनकी शादी को लव जिहाद बता रहे हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं.
बता दें कि 13 मार्च को रामानुजनगर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 85 जोड़ों का विवाह हुआ था. इसमें हिंदू समुदाय के साथ ही मुस्लिम व ईसाई समाज के युवक-युवतियों की भी शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई थी. इसमें आदिवासी समाज की युवती बसंती और बरबसपुर निवासी मुस्लिम युवक फारूक ने भी आपसी सहमति से निकाह किया था. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. उन्होंने शादी को लव जिहाद बताते हुए प्रशासन पर बिना लड़की के माता-पिता की मर्जी के शादी कराए जाने का आरोप लगाया था. वहीं पुलिस अधीक्षक से युवती के परिजन के साथ मुलाकात करा कार्रवाई की मांग की थी.
अजाक थाने में की नामजद शिकायत, पीएम को भी लिखा पत्र
मंगलवार की शाम अजाक थाने पहुंचे बसंती व फारुख ने पुलिस से शिकायत की. इस दौरान बसंती ने पुलिस को बताया कि बीजेपी के नेता प्रताड़ित कर रहे हैं. दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते हैं और इन्होंने 13 मार्च को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी भी की. आपसी सहमति और खुद की मर्जी से ये फैसला लिया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से भी इसकी शिकायत करते हुए पत्र लिखा है. इस संबंध में सूरजपुर डीएसपी अजाक बीडी कुजूर ने बताया कि दंपती ने बीजेपी जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित 6 नेताओं के खिलाफ नामजद शिकायत की है. उन्होंने इस पूरे मामले पर जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
बीजेपी के पास मुद्दा नहीं: राजवाड़े
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं का बयान आया है. बीजेपी नेता तो लव जिहाद का आरोप लगाते ही रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस से जिला पंचायत सूरजपुर के उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने कहा है कि पांच सालों में बीजेपी के पास कोई मुद्दा बचा ही नही है और अब भाजपाई ओछी राजनीति पर उतर आए हैं.
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft