अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्नी में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई. गांव के माध्यमिक शाला परिसर के पीछे एक मां और उसकी सात वर्षीय बेटी की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. मृतका के पति, जो उसी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
मृतका की पहचान मीना गुप्ता (35) और उसकी बेटी आस्था गुप्ता (7) के रूप में हुई. मीना गुप्ता का पति संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक हैं. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते महिला ने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया होगा.
पलाश के पेड़ पर लटकी मिली लाश
महिला और उसकी बेटी की लाश स्कूल के पीछे पलाश के पेड़ पर लटकी हुई सुबह के समय गांववालों ने देखी. यह दृश्य देखकर लोग स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. महिला और उसकी बेटी का शव उस स्थान पर पाया गया जो महिला के पति संजय गुप्ता के कार्यस्थल के सामने है. इस बात से मामले को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिवारजनों और गांव के निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह साफ हो सके. प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है.
पारिवारिक विवादों पर नजर जरूरत
यह घटना उन कई मामलों में से एक है जहां पारिवारिक विवाद गंभीर नतीजों में बदल जाते हैं. इस घटना ने समाज में परिवारों के बीच संवाद की कमी और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है. प्रशासन और समाज को इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे हृदयविदारक हादसों को रोका जा सके.
सिनेमाघर में बड़ी लूट: पुष्पा-2 की कमाई लूटी, CCTV कैमरे का DVR लेकर फरार हुए नकाबपोश
धूल ने दिया धोखा, हैवी गाड़ी ने बाइक को ठोंका, 1 की दर्दनाक मौत
बालिका आश्रम में फूड प्वाइजनिंग: 35 हुई बीमार बच्चियों की संख्या, एक बच्ची ने तोड़ा दम
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft