जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मिसदा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. 19 वर्षीय युवती अंकुर नाथ ने अपने घर के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लाइव होकर इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी.
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उठाया कदम
पुलिस ने बताया कि अंकुर नाथ ने आत्महत्या से पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी से लाइव वीडियो किया था, जिसे गांव के कई लोगों और अन्य यूजर्स ने देखा. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके परिवार को सूचित किया. जब तक परिजन कमरे में पहुंचे, वह फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी. युवती को तत्काल सीएचसी नवागढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
माता-पिता हैदराबाद में करते हैं मजदूरी
मृतिका के माता-पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं, जबकि वह अपनी छोटी बहन के साथ गांव में रहती थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है.
प्रेम प्रसंग का शक
प्रारंभिक जांच में यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि युवती के आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. पुलिस ने परिवार और गांव के अन्य लोगों से बयान लिए हैं, जिसमें इस दिशा में कुछ तथ्य उभरकर सामने आए हैं. युवती के मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाला जा रहा है ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह को समझा जा सके.
मामले की गहराई से जांच
पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच में जुटी हुई है. मोबाइल की फोरेंसिक जांच के साथ-साथ उसके संपर्कों की जानकारी भी खंगाली जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft