Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में GST चोरी, 3 स्टील आयरन व्यवसासियों के यहां पकड़ा गया 6.75 करोड़ रुपये का मामला...

छत्तीसगढ़ में GST चोरी, 3 स्टील आयरन व्यवसासियों के यहां पकड़ा गया 6.75 करोड़ रुपये का मामला

 Newsbaji  |  Feb 23, 2024 03:46 PM  | 
Last Updated : Feb 23, 2024 03:46 PM
छत्तीसगढ़ में जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा गया है.
छत्तीसगढ़ में जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा गया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. जीएसटी के स्टेट विंग ने राजधानी से लगे सिलतरा क्षेत्र में संचालित 3 स्टील आयरन उत्पाद संयंत्रों के संचालकों के यहां से कुल 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है.

छत्तीसगढ़ के जीएसटी के प्रवर्तक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज, ईश्वर इस्पात व ईश्वर टीएमटी के यहां छापा मारा. इस दौरान उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की गई. जांच में पाया गया कि इन तीनों आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं द्वारा 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की गई है.

बताया जा रहा है कि ये प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट है. आगे की कार्रवाई में जीएसटी चोरी की रकम और बढ़ सकती है. इन फर्मों द्वारा मौके पर ही अफसरों की मौजूदगी में 4.75 करोड़ रुपये की जीएसटी जमा कराई गई है. इन फर्मों द्वारा कच्चा स्क्रैप खरीदकर उससे सरिया बनाया जा रहा था. इसमें जीएसटी की चोरी की जा रही थी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft