रायपुर. छत्तीसगढ़ में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. जीएसटी के स्टेट विंग ने राजधानी से लगे सिलतरा क्षेत्र में संचालित 3 स्टील आयरन उत्पाद संयंत्रों के संचालकों के यहां से कुल 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है.
छत्तीसगढ़ के जीएसटी के प्रवर्तक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज, ईश्वर इस्पात व ईश्वर टीएमटी के यहां छापा मारा. इस दौरान उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की गई. जांच में पाया गया कि इन तीनों आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं द्वारा 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की गई है.
बताया जा रहा है कि ये प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट है. आगे की कार्रवाई में जीएसटी चोरी की रकम और बढ़ सकती है. इन फर्मों द्वारा मौके पर ही अफसरों की मौजूदगी में 4.75 करोड़ रुपये की जीएसटी जमा कराई गई है. इन फर्मों द्वारा कच्चा स्क्रैप खरीदकर उससे सरिया बनाया जा रहा था. इसमें जीएसटी की चोरी की जा रही थी.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft