Saturday ,April 19, 2025
होमछत्तीसगढ़शक्कर कारखाने पहुंचा विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों का दल, प्रबंधन की बारीकियों को नजदीक से समझा...

शक्कर कारखाने पहुंचा विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों का दल, प्रबंधन की बारीकियों को नजदीक से समझा

 Newsbaji  |  Apr 17, 2025 02:32 PM  | 
Last Updated : Apr 17, 2025 02:32 PM
 कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण
कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण

भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समूह द्वारा शैक्षणिक भ्रमण हुआ। महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत कबीरधाम जिले में मौजूद भोरमदेव सहकारी शक्कर के कारखाने को नजदीक से देखा। भोरमदेव पुरातन मंदिर में पर्यटन की अपार संभावनाएं का अध्ययन भी किया। मछली पालन की विधि को भी समझा। 
इस शैक्षणिक भ्रमण में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने शक्कर उद्योग में उत्पादन की प्रक्रिया, सहकारी समिति के अंतर्गत उद्योग का प्रबंधन, छत्तीसगढ़ में गन्ना उत्पादन एवं उसके उपयोग में कार्यरत श्रमिकों की कार्यदशा का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। शक्कर कारखाने की ओर से प्रबंधक दिनेश कुमार बीसी ने अवलोकन के लिए अनुमति प्रदान की। कारखाने की ओर से प्रमुख अभियंता सुखपाल सिंह, मुकेश चंद्रवंशी एवं के.के.यादव के द्वारा विद्यार्थियों को हरेक प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। इसमें प्रमुख रूप से उत्पादन, विपणन, वितरण, भण्डारण और कार्यदशा की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। 


विद्यार्थियों ने भोरमदेव मंदिर का दर्शन किया। यहां ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक ज्ञान का अनुभव मिला। साथ ही इसके बाद सरोदा बांध का भ्रमण कर, बांध में मछली पालन की प्रक्रिया को चरणबद्ध ढंग से समझने का प्रयास किया।  
यह शैक्षणिक भ्रमण वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ.सलीम अकील और प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ.हरीश कश्यप के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के प्राध्यापकों का सराहनीय सहयोग रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft