Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़भारत सरकार का रोजगार मेला: रायपुर में पीएम मोदी की वर्चुअल रहेगी मौजूदगी, जानें कब है आयोजन...

भारत सरकार का रोजगार मेला: रायपुर में पीएम मोदी की वर्चुअल रहेगी मौजूदगी, जानें कब है आयोजन

 Newsbaji  |  Jan 20, 2023 02:43 PM  | 
Last Updated : Jan 20, 2023 02:43 PM
साइंस कॉलेज में होगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला।
साइंस कॉलेज में होगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला।

रायपुर। भारत सरकार एक बार फिर देशभर में रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। 20 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। इसके तहत रायपुर में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल शामिल होंगे।

आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ये दूसरा रोजगार मेला है। इसमें विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को अतिथियों के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा जाता है। रायपुर में ये कार्यक्रम सुबह पौने नौ बजे से साइंस कॉलेज परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में शुरू होगा। यहां के आयोजन की जिम्मेदारी मुख्य आयकर आयुक्त रायपुर को सौंपी गई है।

बता दें कि विभिन्न जगहों पर होनो वाले इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उनके हाथों से ही नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft