Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, NPS की कटौती बंद, बजट सत्र में की थी लागू करने की घोषणा-सीएम...

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, NPS की कटौती बंद, बजट सत्र में की थी लागू करने की घोषणा-सीएम

 Newsbaji  |  Apr 11, 2022 07:38 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

छत्तीसगढ़. प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने शासन ने पहल शुरू कर दी है। राज्य शासन ने निर्देश दिया है कि अब नवीन पेंशन स्कीम (NPS) के तहत कर्मचारियों की मासिक कटौती नहीं होगी। वित्त विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश में 01 नवंबर 2004 से लागू नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में महानदी भवन मंत्रालय के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव अतीश पांडेय के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है। वित्त विभाग ने कहा है कि 01 नवंबर 2004 से लागू नवीन अंशदायी पेंशन स्कीम के स्थान पर OPS राज्य के कर्मचारियों के लिए लागू करने का निर्णय लिया है। 01 नवंबर 2004 एवं उसके बाद नियुक्त कर्मचारियों की 10 प्रतिशत की मासिक कटौती 01 अप्रैल 2022 से समाप्त किया जाता है। अब कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन से सामान्य भविष्य निधि के नियम अनुसार मूल वेतन का 12% सामान्य भविष्य निधि में कटौती की जाएगी। सामान्य भविष्य निधि की कटौती का ब्यौरा संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन स्तर पर अलग से रखा जाएगा।

जारी निर्देश में यह भी उल्लेख किया है कि सामान्य भविष्य निधि की कटौती का ब्योरा संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन स्तर पर पृथक से रखा जाएगा और संबंधित कर्मचारियों के नवीन सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक आबंटित होने पर यह राशि उसमे दर्शायी जाएगी।

वित्त विभाग की हुई थी बैठक
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में 09 मार्च 2022 को बजट पेश करते हुए पुरानी पेंशन स्क्रीम शुरू करने की घोषणा की थी। OPS का फायदा राज्य के 3 लाख कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगा। छत्तीसगढ़ से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 फरवरी को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की थी। गहलोत ने 01 अप्रैल 2022 से राज्य कर्मचारियों के वेतन से पेंशन अंशदान की कटौती नहीं होने की बात कही थी। छत्तीसगढ़ शासन ने योजना शुरू करने से पहले एक अध्ययन दल राजस्थान भेजा था। इन अधिकारियों ने राजस्थान शासन के वित्त विभाग के अफसरों से योजना पर चर्चा के बाद एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिस पर 6 अप्रैल को वित्त विभाग की सचिव अमरमेल मंगई की अध्यक्षता में बैठक भी की गई थी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft