Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़गोपाल राय बोले-छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनी तो बिजली होगी फ्री...

गोपाल राय बोले-छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनी तो बिजली होगी फ्री

 Newsbaji  |  Mar 21, 2022 11:43 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती है तो प्रदेश में लोगों को फ्री बिजली मिलेगी। यह बात रविवार को रायपुर पहुंचे दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कही। गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी के 5 महत्वपूर्ण एजेंडे बताए, साथ ही इन एजेंडों को छत्तीसगढ़ में क्रांति लाने वाला बताया।

दिल्ली से पहुंचे आप के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस व भाजपा लोगों के साथ धोखा कर रही हैं। नया राज्य बनने के बाद सबसे पहले कांग्रेस की सरकार रही। उसके बाद जनता ने भाजपा को चुना। 15 साल भाजपा ने शासन किया। लेकिन आम आदमी की मुश्किलें आसान नहीं हुईं। 15 साल बाद कांग्रेस पार्टी को मौका दिया गया। बीते 3 साल में कांग्रेस ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया जो आम आदमी के हित में हो।

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि आम आदमी पार्टी यदि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाती है तो लोगों को फ्री बिजली दी जाएगी। यही नहीं आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए 5 एजेंडा तय किए हैं। इनमें सबसे पहले यहां के लोगों को फ्री बिजली देना है। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम किया जायेगा। बस्तर क्षेत्र में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए रायपुर लाना पड़ता है।

भाजपा व कांग्रेस ने दिया जनता को धोखा
मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अब तक भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने जनता को धोखा दिया है। हमारी सरकार बनी तो शिक्षा की गारंटी मिलेगी। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि हर घर में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए लोकल लेवल पर रोजगार का सृजन किया जाएगा। प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है और आम आदमी पार्टी इन्हीं प्राकृतिक संसाधनों से रोजगार का सृजन करेगी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft