Tuesday ,November 26, 2024
होमछत्तीसगढ़गोबर बेचकर इस जिले के लोग बने लखपति, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से है खास नाता, जानें पूरी बात...

गोबर बेचकर इस जिले के लोग बने लखपति, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से है खास नाता, जानें पूरी बात

 Newsbaji  |  Apr 02, 2023 11:28 AM  | 
Last Updated : Apr 02, 2023 11:28 AM
छत्तीसगढ़ में गोबर बेचकर लोग बने लखपति.
छत्तीसगढ़ में गोबर बेचकर लोग बने लखपति.

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना ने गांव में खाद और कंडे तो शहर में कचरा के रूप में जाना जाने वाले गोबर को कीमती बना दिया है. यही वजह है कि प्रदेशभर में बड़ी संख्या में लोग इसे बेचकर अच्छा-खासा पैसा बना रहे हैं. चंद साल पहले तक मुफलिसी की जिंदगी बिताने वाले कई लखपति भी हो चुके हैं. खास बात ये कि इसमें एक जिला गोबर से कमाई के मामले में सबसे आगे है. इस जिले से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खास नाता है.

जी हां, ये जिला और कोई नहीं सीएम भूपेश बघेल का गृह जिला दुर्ग है. यहां सबसे ज्यादा कुल 25 हजार 713 किसानों ने गोबर की बिक्री गोठानों में की है. इससे मिले पैसे से कई किसानों ने लाखों रुपये हासिल किए और अपनी व अपने परिवार की जिंदगी संवारी है. गाड़ियों से लेकर जमीन और अपने बच्चों की पढ़ाई तक में खर्च कर तरक्की की राह पर आगे बढ़े हैं. बता दें कि सबसे कम नारायणपुर के महज तीन हजार 164 किसानों ने गोबर बेचा है.

प्रदेश में अब तक इतनी खरीदी
बता दें कि प्रदेश में इस योजना की शुरुआत 20 जुलाई 2020 यानी हरेली पर्व के दिन से हुई थी. अब तक कुल 107.75 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी गोठानों के माध्यम से की गई है. इससे किसानों या अन्य गोबर संग्रहकर्ताओं को कुल चार अरब 12 करोड़ 19 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.

इन्होंने संवारी अपनी जिंदगी

  • सिंहावा क्षेत्र के बेलरगांव के किसान सुरेश साहू सांकरा ने 1.60 लाख रुपये का गोबर बेचकर चार एकड़ जमीन पर ड्रिप लगाई और अब सब्ज‍ियां उगा रहे हैं.
  • धमतरी जिले के पोटियाडीह गांव में रहने वाले व चरवाहे का काम करने वाले मोहित ने 1.10 लाख रुपये का गोबर बेचकर जमीन खरीदी है.
  • दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम सेलूद के किसान रमेश कश्यप ने गोबर की बिक्री कर अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए लैपटाप खरीदा है.

इन जिलों में सर्वाधिक किसानों ने की बिक्री

  • दुर्ग जिले में 25 हजार 713 किसान
  • बालोद जिले में 22 हजार 117 किसान
  • रायगढ़ जिले में 20 हजार 391 किसान
  • जशपुर जिले में 15 हजार 484 किसान

यहां रहा निराशाजनक प्रदर्शन

  • नारायणपुर जिले में तीन हजार 164 किसान
  • खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में तीन हजार 769 किसान
  • बीजापुर जिले में तीन हजार 728 किसान
  • सुकमा जिले में चारर हजार 811 किसान

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft