गरियाबंद. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान के बीच नकसलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. वोटिंग करा लौटते मतदान दल को उड़ाने के लिए गरियाबंद जिले में उनके रास्ते पर आईईडी प्लांट कर दिया. वहीं विस्फोट से आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया.
बता दें कि मामला गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोबरा मतदान केंद्र के रास्ते पर जंगल में ये विस्फोट हुआ है. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने मतदान दल के लौटने के दौरान ही विस्फोट करने की साजिश रची थी. वहीं इस मतदान केंद्र को नक्सल गतिविधि वाला क्षेत्र मानते हुए पहले से ही अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया था.
उसी के अनुरूप यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती मतदान दल के साथ की गई थी. मतदान केंद्र में वोटिंग तो शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. इसके बाद दोपहर बाद मतदान दल वापसी के लिए रवाना हुआ.
इसी दौरान जंगल से लगे इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस दौरान आईटीबीपी का एक जवान सीधे चपेट में आ गया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाद में उसकी मौत हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अतिरिक्त फोर्स व पुलिस की टीम को रवाना किया गया है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft