Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के "शिमला" मैनपाट में जमा सीजन का पहला पाला...

छत्तीसगढ़ के "शिमला" मैनपाट में जमा सीजन का पहला पाला

 Newsbaji  |  Dec 15, 2023 12:37 PM  | 
Last Updated : Dec 15, 2023 12:37 PM
मैनपाट में सीजन का पहला पाला जमा है.
मैनपाट में सीजन का पहला पाला जमा है.

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में स्थित शिमला नाम से प्रसिद्ध मैनपाट में सीजन का पहला पाला जमा है. ओस की बूंदें बर्फ में बदलकर सूर्य की किरणों से मिलकर सुनहरी आभा बिखेर रही थी. इसके साथ ही पूरा इलाका ठंड से कांप उठा है. यहां पारा 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. दूसरे इलाकों में भी ठंड अब बढ़ रही है.

बता दें कि सरगुजा के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित मैनपाट पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. अब यहां तापमान जल जमाव बिंदु तक पहुंचने जा रहा है. शुक्रवार की सुबह मैनपाट के नर्मदापुर समेत कई इलाकों में पेड़ पौधों, झाड़ियों, घास के मैदान और पुआल की ढेर पर सफेद बर्फ की चादर के समान पाला जमा दिखाई दिया.

अभी यहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इस सीजन में पहली बार अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. पूरे पहाडी क्षेत्र में सुबह से सर्द हवाएं चल रही हैं. लोगों को दिन में भी गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी किसी तरह का मौसमी व्यवधान नहीं है. इसके चलते उत्तर भारत से आने वाली ठंडी व बर्फीली हवा निर्बाध रूप से यहां पहुंच रही है.

दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में भी गिरा पारा
इन हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले समय में तापमान और कम होगा. वहीं दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य मैदानी इलाकों में भी तापमान अब कम होने लगा है. महीने के अंत तक और जनवरी में तापमान और कम होने का अनुमान है.

अब बढ़ेंगे पर्यटक
मैनपाट को छत्तीसगढ़ का हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है. अब जब यहां पाला पड़ने लगा है तो उम्मीद की जा रही है कि यहां पर्यटकों के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नए साल पर भी यहां के होटल व रिसॉर्ट में भीड़ उमड़ेगी. इसके लिए बुकिंग का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft