Thursday ,November 28, 2024
होमछत्तीसगढ़कॉलेज छात्रों को फ्री स्कूल बस सुविधा के लिए आयुक्त ने प्राचार्यों से मांगी जानकारी, विद्यार्थियों में खुशी...

कॉलेज छात्रों को फ्री स्कूल बस सुविधा के लिए आयुक्त ने प्राचार्यों से मांगी जानकारी, विद्यार्थियों में खुशी

 Newsbaji  |  Aug 19, 2023 06:30 PM  | 
Last Updated : Aug 19, 2023 06:30 PM
कॉलेज छात्रों को नि:शुल्क बस सुव‍िधा दिलाने की कवायद शुरू हो गई है.
कॉलेज छात्रों को नि:शुल्क बस सुव‍िधा दिलाने की कवायद शुरू हो गई है.

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. वहीं अब इसकी कवायद भी शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा संचालनालय की आयुक्त शारदा वर्मा ने प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेजों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बस सुविधा को लेकर आवश्यक जानकारी मांगी है. इसके साथ ही विद्यार्थ‍ियों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी सार्वजनिक की गई है. इसमें वह पत्र भी अपलोड है, जिसमें पूरा फार्मेट है. माना जा रहा है कि इसी के अनुरूप छात्र-छात्राओं को पास उपलब्ध कराया जाएगा.

ये देनी होगी जानकारी

  • कॉलेज में प्रवेश‍ित छात्रों की संख्या
  • नि:शुल्क बस सुविधा के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या
  • ट्रैवर्ल्स का नाम
  • बस का रूट (कहां से कहां तक समेत)
  • कॉलेज से नजदीकी बस स्टॉप
  • पहुंचने व लौटने का समय
  • दूरी के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या (10 किमी, 11 से 20 किमी, 20 किमी से अधिक)

साबित होगी बड़ी सुविधा
प्रदेश के कई कॉलेजों में दूरस्‍थ अंचल के विद्यार्थी आर्थिक तंगी के बीच आकर पढ़ाई करते हैं. या तो किराए में कमरा लेकर रहते हैं या फिर मोटा किराया देकर बसों से आना-जाना करते हैं. नि:शुल्क परिवहन सुविधा यानी पास मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

यहां देखें ट्वीट व पत्र

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft