रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. वहीं अब इसकी कवायद भी शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा संचालनालय की आयुक्त शारदा वर्मा ने प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेजों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बस सुविधा को लेकर आवश्यक जानकारी मांगी है. इसके साथ ही विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी सार्वजनिक की गई है. इसमें वह पत्र भी अपलोड है, जिसमें पूरा फार्मेट है. माना जा रहा है कि इसी के अनुरूप छात्र-छात्राओं को पास उपलब्ध कराया जाएगा.
ये देनी होगी जानकारी
साबित होगी बड़ी सुविधा
प्रदेश के कई कॉलेजों में दूरस्थ अंचल के विद्यार्थी आर्थिक तंगी के बीच आकर पढ़ाई करते हैं. या तो किराए में कमरा लेकर रहते हैं या फिर मोटा किराया देकर बसों से आना-जाना करते हैं. नि:शुल्क परिवहन सुविधा यानी पास मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.
यहां देखें ट्वीट व पत्र
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा #स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के हित में की गई घोषणा पर राज्य शासन ने अमल करना किया प्रारंभ।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 19, 2023
- उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को लिखा पत्र।
- निःशुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेने वाले… pic.twitter.com/CWEEN2snid
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft