Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम का आरोप- सीएम भूपेश बघेल ने आधा किलो सोना बंटवाया, गरीबों को नहीं दिया आवास...

पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम का आरोप- सीएम भूपेश बघेल ने आधा किलो सोना बंटवाया, गरीबों को नहीं दिया आवास

 Newsbaji  |  Mar 15, 2023 03:29 PM  | 
Last Updated : Mar 15, 2023 03:29 PM
बीजेपी की सभा में रामविचार नेताम ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप.
बीजेपी की सभा में रामविचार नेताम ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप.

रायपुर. CG Politics: PM Awas Yojana को लेकर BJP का विधानसभा घेराव होना है. इससे पहले सभा में दिग्गज नेता राज्य सरकार पर जमकर हमला कर रहे हैं. पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में आए लोगों को उन्होंने आधा किलो सोना बंटवा दिया था. लेकिन, गरीबों को देने के लिए उनके पास आवास नहीं है.

 प्रदेशभर से आवासहीनों को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे हुए हैं. घेराव से पहले पिरदा में उनकी सभा चल रही है. बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता इस दौरान जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपनी बात रखी और कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इसी कड़ी में रामविचार नेताम ने कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा नेताओं को बांटे हार का जिक्र किया. कहा कि उन्होंने सोने के हार बंटवा दिए थे. लेकिन, प्रदेश के गरीबों को देने के लिए उनके पास आवास नहीं है.

बता दें कि इस हार को लेकर विवाद पहले भी उठा था, जब बीजेपी के नेताओं ने सोने का हार बंटवाने की बात कही थी. लेकिन, इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया था कि असल में ये आदिवासी कला का बेजोड़ नमूना है. इसे घास से बनाया जाता है. लेकिन, नेताम ने एक बार फिर वही बात दोहरा दी है.

प्रदेशाध्यक्ष साव ने धुलवाए आवासहीनों के पैर


बता दें कि सभा के दौरान बड़ी संख्या में आवासहीन भी पहुंचे हुए हैं. सभास्थल पर ही कई आवासहीनों को कतार में बैठाया गया. इसके बाद बारी-बारी से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने उनके पैर अपने हाथों से धोए. इसके बाद तौलिए से पोंछा भी.

यहां देखें पैर धोने का वीडियाे:

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft