Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़कोरबा जिले में पूर्व विधायक की कार पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे, आई हल्की चोट...

कोरबा जिले में पूर्व विधायक की कार पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे, आई हल्की चोट

 Newsbaji  |  May 13, 2024 12:38 PM  | 
Last Updated : May 13, 2024 12:38 PM
कोरबा जिले में हुए हादसे में पाली-तानाखार विधायक बाल-बाल बचे हैं.
कोरबा जिले में हुए हादसे में पाली-तानाखार विधायक बाल-बाल बचे हैं.

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा की कार हादसे का शिकार हो गई. फिर सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में पूर्व विधायक को हल्की चोटें ही आई और वे बाल-बाल बच गए.

घटना जिले के कटघोरा बाइपास में लखनपुर के पास हुई है. दरअसल, पूर्व विधायक केरकेट्टा कार में सवार होकर कोरबा से कटघोरा होते हुए पाली जा रहे थे. इसके लिए वे बाइपास रोड का उपयोग कर रहे थे. लखनपुर के पास पहुंचे थे, तभी अचानक सामने मवेशी आ गए.

ड्राइवर ने उन्हें बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया और साइड लेने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित हो गई. फिर सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसके निशान कार को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

वहीं इस घटना में पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा को हल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद केरकेट्टा दूसरी गाड़ी से अपने गृहग्राम पोलमी के लिए रवाना हो गए.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft