कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा की कार हादसे का शिकार हो गई. फिर सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में पूर्व विधायक को हल्की चोटें ही आई और वे बाल-बाल बच गए.
घटना जिले के कटघोरा बाइपास में लखनपुर के पास हुई है. दरअसल, पूर्व विधायक केरकेट्टा कार में सवार होकर कोरबा से कटघोरा होते हुए पाली जा रहे थे. इसके लिए वे बाइपास रोड का उपयोग कर रहे थे. लखनपुर के पास पहुंचे थे, तभी अचानक सामने मवेशी आ गए.
ड्राइवर ने उन्हें बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया और साइड लेने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित हो गई. फिर सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसके निशान कार को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
वहीं इस घटना में पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा को हल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद केरकेट्टा दूसरी गाड़ी से अपने गृहग्राम पोलमी के लिए रवाना हो गए.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft