Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़पूर्व मंत्री महेश गागड़ा कर्जमाफी पर बोले- कांग्रेस ने किसानों को बनाया कर्जदार, BJP की घोषणा से बौखलाए CM बघेल...

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा कर्जमाफी पर बोले- कांग्रेस ने किसानों को बनाया कर्जदार, BJP की घोषणा से बौखलाए CM बघेल

 Newsbaji  |  Nov 05, 2023 11:21 AM  | 
Last Updated : Nov 05, 2023 11:21 AM
बीजापुर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस व सीएम बघेल की नीतियों पर सवाल उठाए.
बीजापुर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस व सीएम बघेल की नीतियों पर सवाल उठाए.

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टियों की घोषणाएं, नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप व बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच बीजापुर से बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कर्जमाफी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के चलते राज्य में किसान कर्जदान बने हैं.

पूर्व मंत्री गागड़ा ने आगे कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के हित में 21 क्विंटल पर 3100 रुपये का निर्णय लिया है. तेंदूपत्ता दर में बढ़ोतरी भी संग्राहकों के हित में बड़ी घोषणा है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कपट पत्र के बयान पर पलटवार करते कहा है कि महादेव सट्टा में नाम आने के बाद मुख्यमंत्री अपने बचाव में बयानबाजी कर रहे हैं. न सिर्फ बीजापुर बल्कि प्रदेश में बीजेपी जीत की ओर है, जिससे मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं.

वादे नहीं किए पूरे
गागड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता देने, स्थानीय भर्ती में प्राथमिकता का वायदा किया था, जो पूरे नहीं हुए. पत्रकार सुरक्षा कानून की बात भी इस सरकार में कही गई थी, लेकिन मीडिया किस हद तक स्वतंत्रता है पत्रकार इससे भलीभांति अवगत हैं. आज खबरें लिखने पर पत्रकारों को एसडीएम की तरफ से नोटिस थमाया जा रहा है.

नियमितीकरण पर होगी पहल
अनियमित, संविदा कर्मियों पर गागड़ा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही इस मसले पर समीक्षा कर नियमितीकरण की दिशा में पहल की जाएगी. कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते गागड़ा ने कहा कि पांच सालों में बीजापुर में विकास नहीं वरन भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. तेंदूपत्ता संग्राहकों, बांस कटाई करने वाले मजदूरों को उनका मेहनताना नहीं मिला, पैसे लेकर नौकरियां बांटी गईं, यहां तक की देवगुड़ियों के निर्माण में भी भ्रष्टाचार हुआ.

और बढ़ीं फर्जी एनकाउंटर की घटनाएं
फर्जी एनकाउंटर पर गागड़ा ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में घटनाएं हुईं, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते घटनाएं थमने के बजाए बढ़ोतरी हुई. सिलगेर, बुरजी , बेच्चापाल में लोग धरने पर बैठे हैं. कांग्रेस सरकार ने इस इलाके में रोजगार की जगह लोगों को धरने पर बैठने को मजबूर किया. नक्सलियों की सहानुभूति लेने निर्दोष आदिवासियों की रिहाई का झूठा वादा तक किया.

आदिवासी हित में हम आगे
सीआरपीएफ पर मुख्यमंत्री के आरोपों का जबाव देते गागड़ा ने कहा कि सीआरपीएफ चुनाव आयोग के नियंत्रण में हैं. यह जानते हुए भी मुख्यमंत्री सीआरपीएफ की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं. जबकि महादेव सट्टा में खुद सीएम के दामन पर दाग लगे हैं. गागड़ा ने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर कांग्रेस से आगे रहीं, वो चाहे जनजातियों को आरक्षण का मसला हीं क्यों न हो. महार समाज के लंबित प्रकरण के निराकरण में भाजपा ने महती भूमिका निभाई. आगे जिपं, जनपद में उन्हें आरक्षण दिलाने बीजेपी प्रयास करेगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft