कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला खदान से कोयला चोरी के वायरल वीडियो पर पुलिस ने पूर्व IAS व भाजपा नेता ओपी चौधरी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ कोरबा में एफआईआर दर्ज की गई हैं। आरोप है कि कोयला चोरी का जो वीडियो उनके द्वारा वायरल किया गया था, वह फर्जी है। वीडियो पिछले महीने की 18 तारीख को ट्वीटर पर अपलोड किया गया था। ओपी चौधरी अब भाजपा में हैं और विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
ये था पूरा मामला
कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने बताया है कि, 18 मई को पूर्व आईएएस ओपी चौधरी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया गया था। जिसे कोरबा जिले के गेवरा माइंस से कोयला चोरी का वीडियो होना बताया गया था। इस वीडियो के कारण कोरबा जिले की जनता प्रशासन के खिलाफ हो रही थी और प्रशासन के विरुद्ध बातें होने लगी थी। उक्त वीडियो को फर्जी होना बताकर थाना बाकीमोगरा क्षेत्र के निवासी मधुसूदन दास यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के विरुद्ध धारा 505 (1) (बी) भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, वीडियो के वायरल होने के बाद से ही राजनीति में हलचल मच गई थी। सरकार पर भी सवाल उठने लगे थे। इसके बाद मधुसूदन दास नाम के व्यक्ति ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी कि पूर्व आईएएस ओपी चौधरी द्वारा वायरल किया गया वह फर्जी है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft