रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ में मौजूद एक महिला को सीएम बघेल बोलने का अवसर देने का निर्देश देते हैं। इधर मुख्यमंत्री के आसपास पुलिस अधिकारियों की हलचल बढ़ जाती है। मौका मिलते ही महिला बोलती है कि सर मैं पुलिस वालों की शिकायत करने आई हूं। मुझ पर चार बार हमला हो चुका है। मुख्यमंत्री उसे बीच में ही रोक कर नाम और पता पूछते हैं। महिला अपना नाम और पता बताती है। आरोप लगाती है कि भटगांव में उसे मुख्यमंत्री से मिलने से पुलिस ने रोक दिया था, ताकि वह पुलिस की शिकायत न कर सके। इधर भीड़ हल्ला करने लगती है। मुख्यमंत्री बीच में ही टोकते हैं। भीड़ से कहते हैं कि यह क्या तमाशा है? क्या किसी को यहां आने से किसी ने रोका है। यह भी बोलते सुना जाता है कि नेतागिरी मत करो।
इसी वीडियो को आधार बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि यह भेंट मुलाकात है या बदतमीजी और डांट है ! एक महिला की शिकायत का निराकरण करने की बजाय उससे इस तरह अभद्रता से बात करना कहां तक जायज है? भूपेश बघेल जी जिस जनता पर आप झल्ला रहे हैं, चिल्ला रहे हैं। उसी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है। भूलिये मत, याद रखना, यह अहंकार जल्द टूटेगा।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft