दुर्ग. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दुर्ग सांसद विजय बघेल के नामांकन रैली के दौरान हुई सभा में सीएम विष्णुदेव साय समेत अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सीमा समेत अन्य कांग्रेसी व दूसरे दलों के नेता बीजेपी में शामिल हुए.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के दुर्ग प्रत्याशी व वर्तमान सांसद विजय बघेल ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान रैली और सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए.
ये भी अब बीजेपी में
पूर्व सैनिक विपुल साहू, जोगी कांग्रेस से पाटन की प्रत्याशी रहीं शकुंतला साहू और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष व वर्तमान में बीजेपी में शामिल हो चुके घनाराम साहू के पुत्र सतीश साहू ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके अलावा भी बड़ी संख्या में लोग बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft