Sunday ,October 20, 2024
होमछत्तीसगढ़पूर्व CM बघेल को करना था स्व. देवव्रत की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी विभा का पत्र मिला तो प्रशासन ने किया स्थगित...

पूर्व CM बघेल को करना था स्व. देवव्रत की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी विभा का पत्र मिला तो प्रशासन ने किया स्थगित

 Newsbaji  |  Mar 14, 2024 01:26 PM  | 
Last Updated : Mar 14, 2024 01:26 PM
पूर्व विधायक स्व. देवव्रत की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम स्थगित हो गया है.
पूर्व विधायक स्व. देवव्रत की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम स्थगित हो गया है.

खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी चुने गए हैं. इस बीच वे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में खैरागढ़ के पूर्व विधायक स्व. राजा देवव्रत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने वाले थे. पूरी तैयारी हो चुकी थी कि देवव्रत की पत्नी विभा सिंह ने प्रशासन को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज करा दी. फिर क्या था, कार्यक्रम को ही स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि गुरुवार को ही प्रतिमा का अनावरण होना था. इसके लिए प्रोटोकॉल भी जारी हो गया था. तभी राजा की पत्नी विभा सिंह ने प्रशासन को पत्र लिखकर अनावरण पर रोक लगाने की मांग की. इसके साथ ही नगर पालिका ने कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है.

इसलिए जताई आपत्ति
अपने पत्र में रानी विभा सिंह ने लिखा है कि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम पर प्रतिमा अनावरण की आड़ में राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. मैंने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के समय ही तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल को पत्रकार वार्ता के माध्यम से स्व. राजा देवव्रत सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के साथ उनके नाम पर खैरागढ़ विधानसभा के जलाशय ,गार्डन या योजनाओं का नाम रखने की मांग की थी.

अब राजनांदगांव लोकसभा उम्मीदवार के रूप में भूपेश बघेल हैं. वे केवल अपना राजनीतिक फायदा उठाने के लिए यह खेल कर रहे हैं, क्योंकि राजा साहब व उनके परिवार के साथ खैरागढ़ विधानसभा की जनता आज भी दिल से जुड़ी हुई है. वह कहीं ना कहीं उनकी कमी महसूस करती हैं. इसी भावना को भुनाने बघेल मूर्ति का अनावरण के साथ गार्डन का भी उद्घाटन कर रहे हैं.

न्योता भी नहीं मिला
इस मूर्ति और गार्डन के अनावरण में स्व. राजा देवव्रत सिंह की पत्नी होने के नाते विभा सिंह को कांग्रेस संगठन और भूपेश बघेल द्वारा आमंत्रित करना था. अभी तक आमंत्रण व सम्मान नहीं मिल पाया है. इन सबके बीच नगर पालिका ने भी तैयारी जारी रखी है, लेकिन अब कब अनावरण होगा स्पष्ट नहीं किया गया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft