रायपुर. राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटे में सरकार ने दो बड़े आंदोलनों को खत्म कर दिए है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने सख्ती अख्तियार करते हुए बिजली संविदा कर्मचारी और नवा रायपुर में चल रहे किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक बंद करवा दिया है। वहीं अब पूरे प्रदेश में गृह विभाग की तरफ से एक आदेश निकाल दिया गया है। जिसमें तमाम धरना, निजी, सार्वजनिक कार्यक्रम, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों, जुलूस, रैली, भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रमों को लेकर पहले सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले आयोजनकर्ता पर सीधे कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया गया है कि सभी सार्वजनिक आंदोलन, धरना प्रदर्शन, राजनीतिक कार्यक्रम आदि अब जिला प्रशासन से बिना अनुमति के आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने अपने आदेश में कहा है कि यह अक्सर देखने में आता है कि कई संगठन बिना अनुमति के रैली धरना प्रदर्शन जुलूस का आयोजन कर रहे हैं और अनुमति लेने के बाद अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा बदल देते हैं। जिससे यह आशंका है कि इस तरह की गतिविधियों से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, तो इसी लिए गाइडलाइन को जारी किया गया है।
अब पहले जमा करना होगा फॉर्म
सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे कि धरना प्रदर्शन, रैली को आयोजित करने से पहले कलेक्टर दफ्तर में एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा। इसका बकायदा एक प्रारूप तैयार किया गया है। ये फॉर्म SDM कार्यालय से आवेदन करते वक्त लिया जा सकेंगा। इसमें आयोजन के पूरी जानकारी ली जाएगी। आयोजनकर्ता को 11 सवालों के जवाब के साथ फॉर्म भरकर जमा करना होगा। इसके बाद जिला प्रशासन पर निर्भर करता है कि वह अनुमति देगा या नहीं और बिना अनुमति के कार्यक्रम किया तो आयोजकों पर FIR दर्ज की जाएगी।
शर्ते नहीं मानी तो होगी सख्त कार्रवाई
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft