Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़वनभूमि पर बेजाकब्जा, कांग्रेस नेता बसंत ताटी की अब बढ़ीं मुश्किलें, कलेक्टर ने जारी किया ये फरमान...

वनभूमि पर बेजाकब्जा, कांग्रेस नेता बसंत ताटी की अब बढ़ीं मुश्किलें, कलेक्टर ने जारी किया ये फरमान

 Newsbaji  |  Jan 16, 2024 02:17 PM  | 
Last Updated : Jan 16, 2024 02:17 PM
बीजापुर में वनभूमि में अत‍िक्रमण के मामले में कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया गया है.
बीजापुर में वनभूमि में अत‍िक्रमण के मामले में कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया गया है.

बीजापुर. आईटीआर में भूमि अतिक्रमण मामले में घिरे जिपं सदस्य एवं भोपालपट्नम से कांग्रेस के कद्दावर नेता बसंत ताटी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. अब इस मामले में कलेक्टर बीजापुर द्वारा बसंत ताटी को कारण बताओ नोटिस जारी करने आदेशित किया गया है.

बता दें कि कार्यालय उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर द्वारा बसंत राव ताटी के विरूद्ध भोपालपट्नम के खसरा क्रमांक 1/15/1में रकबा 5 एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण कर फर्जी तरीके से पट्टा बनवाया गया था. शिकायत के आधार पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा आवंटित पट्टे की जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्तर पर करा प्रतिवेदन मंगाया गया था. इस संबंध मे एसडीएम भोपालपट्नम द्वारा गत वर्ष टीम गठित कर जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया गया था.

जांच प्रतिवेदन एवं सहपत्रों के अवलोकन करने पर खसरा क्रमांक 1/15/1 रकबा में 1.8210 हेक्टेयर वर्तमान राजस्व अभिलेखों में ताटी बसंत के नाम दर्ज पाया गया. उक्त भूमि तहसीलदार भोपालपट्नम के रा.प.क्र. 112/अ 19(5) /86-87 1987 अनुसार ख.न.1/1 में से रकबा 5 एकड़ आवंटित किया जाना तथा आवंटित भूमि बड़े झाड़ जंगल में दर्ज होना पाया गया. बड़े झाड़ जंगल में दर्ज भूमि को कृषि प्रयोजन के लिए आवंटित किया जाना विधि विरुद्ध है.

 लिहाजा प्रतिवेदन में पट्टा जांच की कार्रवाई को उचित ठहराते प्रकरण दर्ज करने का उल्लेख किया गया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बीजापुर द्वारा गत दिनों कांग्रेस नेता बसंत ताटी को प्रकरण विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते निर्धारित मोहलत में जबाव के साथ प्रस्तुत होने आदेशित किया गया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft