बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में फूड प्वाइजनिंग की घटना ने गंभीर रूप ले लिया है. आश्रम में रहने वाली बच्चियों में बीमारी का असर बढ़ता जा रहा है. घटना में पीड़ित बच्चियों की संख्या 27 से बढ़कर 35 हो गई है, जिनमें से 12 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इस दुखद घटना में 8 वर्षीय बच्ची शिवानी तेलम ने रेफर करने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों ने आश्रम में रात का खाना खाने के बाद उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत की. शुरुआती जानकारी में पता चला कि सभी बच्चों ने रात का भोजन एक साथ किया था, जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. मेडिकल टीम को तुरंत आश्रम भेजा गया और बच्चों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों का मलेरिया टेस्ट भी किया गया, जो निगेटिव आया है.
सीएमएचओ मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीआर पुजारी ने अस्पताल में डेरा डाल रखा है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. आईसीयू में भर्ती बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, मंडल संयोजक भूपति नक्का ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
आश्रम की स्थिति पर सवाल
फूड प्वाइजनिंग की इस घटना ने आश्रम की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों और अभिभावकों का आरोप है कि आश्रम में बच्चों के खाने-पीने और सुविधाओं की कोई नियमित जांच नहीं होती. यह भी दावा किया गया कि प्रशासन की ओर से कभी अधिकारी निरीक्षण के लिए नहीं आते. बच्चों को परोसे गए भोजन और पीने के पानी की गुणवत्ता की भी जांच की मांग की जा रही है.
मासूमों की सुरक्षा पर चिंता
8 वर्षीय बच्ची की मौत और अन्य बच्चों की गंभीर हालत ने जिले में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित करने का आश्वासन दिया है. साथ ही भोजन और पानी के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है.
सिनेमाघर में बड़ी लूट: पुष्पा-2 की कमाई लूटी, CCTV कैमरे का DVR लेकर फरार हुए नकाबपोश
धूल ने दिया धोखा, हैवी गाड़ी ने बाइक को ठोंका, 1 की दर्दनाक मौत
वन रक्षक भर्ती की दौड़ में जिंदगी की जंग हार गया युवक, जांच शुरू
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft