Tuesday ,December 03, 2024
होमछत्तीसगढ़न्यायधानी में बिन बारिश के बाढ़, दुकानों में घुसा पानी, जानें बांध के पानी का रहस्य...

न्यायधानी में बिन बारिश के बाढ़, दुकानों में घुसा पानी, जानें बांध के पानी का रहस्य

 Newsbaji  |  Nov 17, 2024 03:25 PM  | 
Last Updated : Nov 17, 2024 03:25 PM
बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास भरा पानी.
बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास भरा पानी.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अमृत मिशन योजना की पाइपलाइन के फूटने से कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया. शनिचरी रपटा और बिलासा चौक जैसे व्यस्त इलाकों में पानी दुकानों और बाजारों में भर गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. यह घटना उस समय हुई जब पाइपलाइन की टेस्टिंग चल रही थी. पाइपलाइन से पानी के तेज दबाव ने इसके कमजोर जोड़ों को तोड़ दिया, जिसके कारण फव्वारों की तरह पानी बहने लगा. यह पानी खूंटाघाट बांध से आता है, जिसे ट्रीटमेंट कर पेयजल के रूप में सप्लाई किया जाता है.

लाखों लीटर पानी बर्बाद
पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. स्थानीय निवासियों ने ठेकेदारों और निगम अधिकारियों की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. अमृत मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन की फिटिंग में खामियां और गुणवत्ता की कमी सामने आई है. कई स्थानों पर कमजोर फिटिंग के कारण पाइपलाइनें टूट रही हैं, जो योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं.

जलभराव से जनजीवन प्रभावित
पानी के अचानक फैलने से बाजारों और दुकानों में जलभराव हो गया. दुकानदारों का कहना है कि पानी के बहाव ने उनके व्यापार पर बुरा प्रभाव डाला और सामान खराब हो गया. स्थानीय निवासियों ने इस स्थिति को निगम की गैरजिम्मेदारी बताया और जल्द सुधार की मांग की. घटना स्थल पर निगम कर्मियों के समय पर न पहुंचने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया.

अमृत मिशन योजना की खामियां उजागर
अमृत मिशन योजना, जिसका उद्देश्य हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाना है, इसके क्रियान्वयन में खामियां सामने आ रही हैं. कई बार पाइपलाइन में लीकेज और कमजोर फिटिंग जैसी समस्याएं रिपोर्ट की गई हैं. स्थानीय लोग इस परियोजना को अधूरी तैयारी और कम गुणवत्ता वाले काम का परिणाम मानते हैं. योजना की अंतिम चरण की टेस्टिंग के दौरान यह घटना हुई, जिससे योजना के भविष्य पर संदेह बढ़ गया है.

मरम्मत के काम में जुटे कर्मचारी
घटना के बाद निगम ने दावा किया है कि वे पाइपलाइन की मरम्मत और टेस्टिंग को सही ढंग से पूरा करेंगे. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस तरह की समस्याओं को रोकने के लिए गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित किया जाए. निगम की टीम ने घटना स्थल पर काम शुरू कर दिया है और प्रभावित इलाकों में जल आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास जारी है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft