Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़रायपुर, बिलासपुर व अंबिकापुर से रांची जाना होगा आसान, बिलासपुर-जबलपुर फ्लाइट भी फिर होगी शुरू...

रायपुर, बिलासपुर व अंबिकापुर से रांची जाना होगा आसान, बिलासपुर-जबलपुर फ्लाइट भी फिर होगी शुरू

 Newsbaji  |  May 11, 2024 11:25 AM  | 
Last Updated : May 11, 2024 11:25 AM
रायपुर, बिलासपुर व अंबिकापुर से रांची के लिए शुरू होगी फ्लाइट.
रायपुर, बिलासपुर व अंबिकापुर से रांची के लिए शुरू होगी फ्लाइट.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलावा अंबिकापुर और राजधानी रायपुर वालों के लिए खुशखबरी है. झारखंड की राजधानी जाने वालों खासकर यहां आकर जॉब करने वालों को अब बड़ी सुविधा मिलने वाली है. बिलासपुर से रांची के लिए फ्लाइट रायपुर व अंबिकापुर के रास्ते होगी. यही नहीं, जबलपुर व बिलासपुर के बीच भी विमान सेवा दोबारा शुरू होगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने ये निर्णय लिया है.

बता दें कि बिलासपुर से विमान सेवाओं को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस पर नियमित अंतराल पर सुनवाई हो रही है. अभी की सुनवाई में बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट के लिए विमान सेवा संचालित करने वाली कंपनी अलायंस एयर ने ये जानकारी दी है. इसमें बताया कि राज्य सरकार उड़ानों के संबंध में बैठक हुई है. इसमें बिलासपुर से दिल्ली, बिलासपुर से कोलकाता, बिलासपुर से प्रयागराज, बिलासपुर से जबलपुर और बिलासपुर रायपुर अंबिकापुर से रांची तक की फ्लाइट जल्द शुरू करने को लेकर चर्चा हुई है.

बड़ी संख्या में रांची समेत आसपास के लोग राजधानी रायपुर, बिलासपुर व सरगुजा जिले में निवासरत हैं. उनमें से बड़ी संख्या में जॉब भी करते हैं. इसके अलावा कामकाज के सिलसिले में भी रांची समेत आसपास आवाजाही करते हैं. उन्हें हमेशा से ही फ्लाइट की जरूरत महसूस होती रही है. लगातार मांग भी की जाती रही है.

अब जब रायपुर से बिलासपुर व अंबिकापुर होते हुए रांची के लिए फ्लाइट सुविधा शुरू होगी तो उनकी पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी और उन्हें बड़ी सुविधा मिल जाएगी. आपको ये भी बता दें कि चर्चा में बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सुविधा को लेकर भी बात हुई. राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि अनुमति के लिए केन्द्र सरकार को दो पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. हाई कोर्ट ने मामले में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और डीजीसीए से जवाब मांगा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 जून को होगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft