रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सटे ओडिशा के झारसुगुड़ा क्षेत्र के पुसल्दा गांव में मछुआरों ने महानदी में बहती एक महिला को सुरक्षित बचा लिया. महिला ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम सरोजनी रणवीर बताया और कहा कि वह नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव की रहने वाली है. महिला ने बताया कि वह लगभग 20 किलोमीटर दूर बहकर यहां तक पहुंची.
महिला के दोनों पैरों में लोहे की जंजीर बंधी थी, इसके बावजूद मछुआरों ने उसे बचा लिया. महिला की जान बचने पर मछुआरों ने इसे चमत्कार माना है. महिला पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे उसके गांव भेजने की तैयारी की जा रही है. मछुआरों ने बताया कि उन्होंने महिला को बहते हुए देखा और तुरंत किनारे लाकर उसे सुरक्षित निकाला.
महानदी में मछली पकड़ने गए मछुआरों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने महिला को देखा, वे दौड़कर उसे बचाने गए. उन्होंने महिला को नाव में बैठाकर खाना-पानी और कपड़े लाकर दिए. महिला के पैरों में लोहे की जंजीर बंधी होने से यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दी गई है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है ताकि इस तरह की घटनाओं के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.
सरोजनी रणवीर को उसके गांव कोर्रा वापस भेजने की तैयारी की जा रही है. मछुआरों के इस नेक कार्य ने सभी को प्रभावित किया है और उनकी बहादुरी की सराहना हो रही है.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft