Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़NH पर खड़े ट्रक से जा टकराया कंटेनर और लग गई भीषण आग, 2 जिंदा जल गए, जानें डिटेल...

NH पर खड़े ट्रक से जा टकराया कंटेनर और लग गई भीषण आग, 2 जिंदा जल गए, जानें डिटेल

 Newsbaji  |  Jun 27, 2024 12:11 PM  | 
Last Updated : Jun 27, 2024 12:23 PM
बेमेतरा में कंटेनर खड़े ट्रक से टकराया और उसमें आग लग गई.
बेमेतरा में कंटेनर खड़े ट्रक से टकराया और उसमें आग लग गई.

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार कंटेनर जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर में तुरंत आग लग गई, जिससे दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना नादघाट थाना क्षेत्र की है.

बता दें कि नेशनल हाईवे रायपुर-बिलासपुर के पास स्थित ग्राम टेमरी के निकट देर रात यह हादसा हुआ. सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर के तुरंत बाद कंटेनर में आग लग गई और आग इतनी तेजी से फैल गई कि कंटेनर में बैठे चालक और हेल्पर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. इस हादसे में दोनों की जलकर मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर में बैठे दोनों लोग पूरी तरह से जल चुके थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कंटेनर किस वजह से ट्रक से टकराया.

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज की जांच कर रही है ताकि हादसे के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके. फिलहाल नादघाट पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.  पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ट्रक और कंटेनर के मालिकों से भी संपर्क कर रही है.

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की अनदेखी पर सवाल खड़े कर रहा है. सड़क पर खड़े वाहनों के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए और तेज रफ्तार से वाहन चलाने से बचना चाहिए. प्रशासनिक स्तर पर भी सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके.

इस दुर्घटना ने न केवल दो लोगों की जान ली बल्कि उनके परिवारों के लिए भी बड़ा झटका है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मृतकों की पहचान हो सकेगी और उनके परिवारों को सूचित किया जा सकेगा.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft