अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोटगवां के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार गोवर्धनपुर के प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), और पुष्पेंद्र पटेल (21) की मौके पर ही मौत हो गई. चौथे युवक विनय यादव (21) को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है. पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा (42) भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.
रात करीब 11 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे और पिकअप वाहन बनारस की ओर टमाटर लोड कर जा रहा था. दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी और गोटगवां के पास टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. हादसे में कार और पिकअप दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
तेजी से बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं
प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर हाल के दिनों में वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अंबिकापुर से बनारस जाने के लिए यह मार्ग अब काफी सुविधाजनक हो गया है, जिससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही में इजाफा हुआ है. लेकिन सड़क पर वाहनों की बढ़ती रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं. दुर्घटनास्थल को पहले ही "दुर्घटनाजन्य क्षेत्र" के रूप में चिह्नित किया गया था और वहां संकेतक लगाया गया था, लेकिन उसे नजरअंदाज कर वाहन तेज गति से गुजरते रहे.
सड़क की हालत बेहतर, सुरक्षा उपायों की कमी
अंबिकापुर से प्रतापपुर और प्रतापपुर से चंदौरा तक की सड़कें चकाचक और अच्छी स्थिति में हैं. इस कारण से वाहन चालक अक्सर इस मार्ग को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि, सड़क की अच्छी स्थिति के बावजूद, सुरक्षा उपायों की कमी और लापरवाही से हादसे हो रहे हैं. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गति सीमा का पालन और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है.
उठे सवाल
इस हादसे ने प्रशासन और सड़क सुरक्षा के महत्व पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में चेतावनी संकेतकों को मजबूत करना और वाहनों की गति पर निगरानी बढ़ाना आवश्यक है. साथ ही, वाहन चालकों को जागरूक करना होगा ताकि वे सड़क नियमों का पालन करें. प्रशासन को चाहिए कि वह इस मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कदम उठाए और सड़क की सुरक्षा को प्राथमिकता दे.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
रुंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और वार्षिक प्रदर्शनी बने यादगार, जोंटी रोड्स ने भरा जोश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft