Tuesday ,October 22, 2024
होमछत्तीसगढ़भिलाई में फ्लाईओवर की फॉल सीलिंग का स्ट्रक्चर गिरा भरभराकर, टला बड़ा हादसा...

भिलाई में फ्लाईओवर की फॉल सीलिंग का स्ट्रक्चर गिरा भरभराकर, टला बड़ा हादसा

 Newsbaji  |  Jan 04, 2024 03:17 PM  | 
Last Updated : Jan 04, 2024 03:17 PM
भिलाई के नेहरू नगर में फ्लाईओवर की फाल सीलिंग गिर गई.
भिलाई के नेहरू नगर में फ्लाईओवर की फाल सीलिंग गिर गई.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में बनाए गए नेहरू नगर फ्लाईओवर में बड़ा हादसा टल गया. यहां फॉल सीलिंग का स्ट्रक्चर भरभराकर सड़क पर आ गिरा. गनीमत ये रही कि इसके नीचे कोई वाहन नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. गाड़ियां भी आपस में टकरा सकती थीं.

बता दें कि घटना गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे के आसपास की है. नगर निगम की ओर से नेशनल हाईवे पर फॉलसीलिंग का काम ठेके पर कराया गया था. निर्माण कार्य में लापरवाही और कमजोर स्ट्रक्चर के कारण ही इसके गिरने की आशंका जताई जा रही है.

दरअसल, फाल सीलिंग में वायरिंग के अलावा कई अन्य इक्यूपमेंट लगाए गए हैं. जब यह स्ट्रक्चर गिरा तो सीधे सड़क पर पूरा सामान बिखर गया. बताया जा रहा है कि ऐसे हालात में यदि यह किसी गाड़ी के ऊपर गिरता या फिर एकदम सामने तब भी गाड़ी के अन‍ियंत्रित होने का खतरा बना हुआ था.

हालांकि ऐसा हुआ नहीं और बड़ी घटना टल गई. बहरहाल इसके चलते काफी नुकसान होने की आशंका जताई गई है. इस पर नजर रखी जा रही है. इधर, निगम आयुक्त का कहना है कि आखिर किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ है, इसकी जांच कराई जाएगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft