Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़पूर्व CM डॉ.रमन सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट, मैसेज भेजकर ठग ने मांगे 50000 रुपए...

पूर्व CM डॉ.रमन सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट, मैसेज भेजकर ठग ने मांगे 50000 रुपए

 Newsbaji  |  Feb 09, 2023 12:30 PM  | 
Last Updated : Feb 09, 2023 12:33 PM
पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट
पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दरअसल, ताजा मामला रायपुर से सामने आया है। यहां साइबर ठग ने पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रुपए की मांग कर रहा है। 

दरअसल यह मामला सामने आने पर पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ऐसे ठगों से बचने की अपील की है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर साझा की है। कहा कि "फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों से को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।"  

इसके अलावा सोशल मीडिया पर लिखा है कि, फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और आनलाइन ठगी से बचें। बता दे कि, छत्‍तीसगढ़ में इससे पहले भी मंत्री और IAS-IPS अधिकारियों का फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का मामला सामने आ चुके है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft