Wednesday ,October 23, 2024
होमछत्तीसगढ़तेलंगाना से ट्रैक्टर में लोड होकर छत्तीसगढ़ आ रहा था विस्फोटकों का जखीरा, 10 नक्सली गिरफ्तार...

तेलंगाना से ट्रैक्टर में लोड होकर छत्तीसगढ़ आ रहा था विस्फोटकों का जखीरा, 10 नक्सली गिरफ्तार

 Newsbaji  |  May 23, 2023 12:40 PM  | 
Last Updated : May 23, 2023 12:40 PM
बीजापुर के पास तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर ट्रैक्टर में लोड विस्फोटकों के साथ नक्सली पकड़े गए हैं.
बीजापुर के पास तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर ट्रैक्टर में लोड विस्फोटकों के साथ नक्सली पकड़े गए हैं.

बीजापुर. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है, जो पूरी तरह से विस्फोटकों और इससे जुड़े सामान से भरा हुआ था. उनके साथ ही 10 नक्सलियों को भी पकड़ा गया है. उनमें से आधे तेलंगाना तो आधे छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले हैं. अब पुलिस उनसे सप्लाई चेन तोड़ने के लिए सोर्स का पता लगा रही है.

पतझड़ में बड़ी वारदात की साजिश तो नहीं
पुलिस अब पकड़े गए नक्सलियों से कई तरह से पूछताछ कर रही है. अभी पतझड़ का दौर है, जिससे जंगल के अंदर विज‍िबिल‍िटी बढ़ जाती है. ऐसे में नक्सली दूर से ही जवानों के मूवमेंट देखकर टारगेट कर हमला करने में सक्षम होते हैं. ऐसे में बड़ी वारदात की तैयारी तो नहीं थी, पुलिस इस बारे में पता कर रही है. दूसरी ओर, ये लंबे समय तक की व्यवस्था के तहत तैयारी भी हो सकती है. बहरहाल पुलिस उसी की जानकारी जुटा रही है.

ऐसे आए पकड़ में
तेलंगाना पुलिस को सूचना मिली थी क‍ि नक्सली बड़ी मात्रा में विस्फोटक के साथ मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने पर मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम और सीआरपीएफ की 141वीं बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम बनाई गई और मौके के लिए रवाना किया गया. आसपास के गांवों और जंगल में सर्चिंग के दौरान ये पकड़े गए.

ट्रैक्टर में मिले ये सामान
90 बंडल कॉर्डेक्स वायर
500 डेटोनेटर

ये नक्सली पकड़े गए

  1. सममैया (36), ज‍िला वारंगल तेलंगाना
  2. अरेपल्ली श्रीकांत (23), ज‍िला वारंगल तेलंगाना
  3. मेकाला राजू (36), ज‍िला वारंगल तेलंगाना
  4. रमेश कुम (28), ज‍िला वारंगल तेलंगाना
  5. सल्लापल्ली (25), ज‍िला वारंगल तेलंगाना
  6. मुशिकी रमेश (32), ज‍िला बीजापुर छत्तीसगढ़
  7. सुरेश (25), ज‍िला बीजापुर छत्तीसगढ़
  8. बडीसा लालू (22), ज‍िला बीजापुर छत्तीसगढ़
  9. सोदी महेश (20), ज‍िला बीजापुर छत्तीसगढ़
  10. मदिवी चेतु (21), ज‍िला बीजापुर छत्तीसगढ़

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft