Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़उदंती सीतानदी अभयारण्य में सैटेलाइट इमेज से देखा कब्जा, अब किया बेदखल...

उदंती सीतानदी अभयारण्य में सैटेलाइट इमेज से देखा कब्जा, अब किया बेदखल

 Newsbaji  |  May 20, 2023 01:44 PM  | 
Last Updated : May 20, 2023 01:44 PM
उदंती सीतानदी सेंचुरी से कब्जा हटाया गया है.
उदंती सीतानदी सेंचुरी से कब्जा हटाया गया है.

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित उदंती सीतानदी अभयारण्य ज‍िसे नया टाइगर रिजर्व भी घोष‍ित किया गया है, अवैध कब्जा यहां बड़ा सिर दर्द बनते जा रहा था. नतीजा, सैटेलाइट इमेज के जरिए बेजाकब्जा का चिन्हांकन किया गया. फिर उसी आधार पर नोटिस जारी किए गए. कुछ ने तो कब्जा हटा लिया पर कई अब भी कब्जा जमाए हुए थे. अब उन्हें भी बेदखल कर दिया गया है.

इस संबंध में सेंचुरी के डिप्टी डायरेक्टर वरुण जैन ने बताया कि अतिक्रमण प्रभावित इलाके का पहले सेटेलाइट इमेज निकाला गया. फिर मिलान के बाद 70 लोगों के खिलाफ 11 व 12 अप्रैल को वन अधिनियम के तहत पीओआर दर्ज किया गया था. इसी कड़ी में 19 अप्रैल को सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था और कब्जा हटाने की बात कही गई थी.

58 ने हटा लिया था कब्जा, बाकी को किया बेदखल
डीडी जैन ने आगे बताया कि 2 मई को दोबारा नोटिस दिया गया. तब 15 मई तक 58 परिवारों ने अवैध कब्जा छोड़ दिया और सेंचुरी से बाहर शिफ्ट हो गए. लेकिन, 12 लोगों ने न तो कब्जा हटाया और न नोटिस का जवाब दिया. तब फिर अमले को भेजकर कब्जा हटाया गया है. इनके साथ ही तीन महीने का अभियान चलाकर कई और जगहों को भी अतिक्रमणमुक्त बनाया गया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft