Wednesday ,April 16, 2025
होमछत्तीसगढ़13 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों का एनकाउंटर, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद...

13 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों का एनकाउंटर, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद

 Newsbaji  |  Apr 16, 2025 10:19 AM  | 
Last Updated : Apr 16, 2025 10:19 AM
सुरक्षा बल के जवानों का ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बल के जवानों का ऑपरेशन जारी

बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव-नारायणपुर जिले के बॉडर पर सुरक्षाबलों को नक्सली विरोधी अभियान के तहत बड़ी कामियाबी हाशिल हुई है। किलम-बरगुम के घने जंगलों में मंगलवार शाम डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली कैडर के शव बरामद हुए है।
जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमांडर हलदर (DVCM) और एरिया कमांडर रामे (ACM) के रूप में हुई है। इन दोनों पर कुल 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था, इनमें हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख रुपए का इनाम था।
हथियार व अन्य सामान बरामद
नक्सली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए हैं। इनसे नक्सलियों की भविष्य की गतिविधियों और नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है। यह मुठभेड़ कोंडागांव और नारायणपुर जिले के बॉडर से लगे इलाके में हुई।
सुरक्षा बलों की टुकड़ियां अभी भी सर्च ऑपरेशन कर रही है और पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है, ताकि किसी और नक्सली की मौजूदगी या विस्फोटकों की आशंका को टाला जा सकें। सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया है कि मुठभेड़ और अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन के खत्म होने के बाद बताई जाएगी। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft