बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव-नारायणपुर जिले के बॉडर पर सुरक्षाबलों को नक्सली विरोधी अभियान के तहत बड़ी कामियाबी हाशिल हुई है। किलम-बरगुम के घने जंगलों में मंगलवार शाम डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली कैडर के शव बरामद हुए है।
जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमांडर हलदर (DVCM) और एरिया कमांडर रामे (ACM) के रूप में हुई है। इन दोनों पर कुल 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था, इनमें हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख रुपए का इनाम था।
हथियार व अन्य सामान बरामद
नक्सली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए हैं। इनसे नक्सलियों की भविष्य की गतिविधियों और नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है। यह मुठभेड़ कोंडागांव और नारायणपुर जिले के बॉडर से लगे इलाके में हुई।
सुरक्षा बलों की टुकड़ियां अभी भी सर्च ऑपरेशन कर रही है और पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है, ताकि किसी और नक्सली की मौजूदगी या विस्फोटकों की आशंका को टाला जा सकें। सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया है कि मुठभेड़ और अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन के खत्म होने के बाद बताई जाएगी।
अल्पसंख्यकों के हित में नहीं है नया वक्फ कानून
भाजपा संगठन में बदलाव जल्द! नए समर्पित लोगों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft