सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सटे ओडिशा के मल्कानगिरी क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच तड़के सुबह एक बड़ी मुठभेड़ हुई. यह घटना मल्कानगिरी जिले के जिनेलगुड़ा गांव के पास शबरी नदी के किनारे हुई. सुरक्षा बलों ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ सीमा पर सक्रिय नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
शबरी नदी पार कर रहे थे नक्सली
सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दल ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर शबरी नदी पार करने की कोशिश कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर ओडिशा पुलिस ने तत्काल इलाके में तलाशी अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गोलीबारी हुई.
पुलिस जवान घायल, एक नक्सली ढेर
मुठभेड़ के दौरान ओडिशा पुलिस का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. घायल जवान को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. इससे यह स्पष्ट हुआ कि नक्सलियों को इस मुठभेड़ में भारी नुकसान झेलना पड़ा.
इलाके में तलाशी अभियान जारी
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है. पुलिस का मानना है कि कई नक्सली मुठभेड़ स्थल से भागने में सफल हो गए हैं और वे घने जंगलों में छिपे हो सकते हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है.
नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश
इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सली मूवमेंट पर नजर बनाए रखने के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाने की योजना बनाई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शबरी नदी के आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधियां लंबे समय से जारी हैं और इस घटना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन को और तेज करने का संकेत दिया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft