Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़स्कूल के नाम पर 1.4 करोड़ का गबन, हाईकोर्ट ने गड़बड़ी को समझने कोषालय अफसरों को बुलाया...

स्कूल के नाम पर 1.4 करोड़ का गबन, हाईकोर्ट ने गड़बड़ी को समझने कोषालय अफसरों को बुलाया

 Newsbaji  |  Jun 14, 2023 04:35 PM  | 
Last Updated : Jun 14, 2023 04:36 PM
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ओर से 1 करोड़ 4 लाख के गबन के मामले में सुनवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ओर से 1 करोड़ 4 लाख के गबन के मामले में सुनवाई की जा रही है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदी बाजार में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल है, जहां के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख 46 हजार रुपये का गबन कोरबा के उप कोषालय अधिकारी समेत अन्य अफसरों ने शिक्षकों के साथ मिलकर किया है. अब जब ये मामला हाईकोर्ट पहुंचा है तो इसे समझना कठिन हो रहा है. लिहाजा जज ने गड़बड़ी को समझने के लिए जिला कोषालय अधिकारी को तलब किया है.

बता दें कि गबन के इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य, शिक्षक, कार्यालय सहायक से लेकर उप कोषालय अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है. मामला सेशन से होते हुए हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. इसकी सुनवाई जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की बेंच में हुई. कोर्ट के लिए कोषालय से रकम आहरण की प्रक्रिया को सीधे तौर पर समझना पेचिदा काम है. ऐसे में कहा गया है कि अगली सुनवाई के दौरान बिलासपुर या किसी अन्य जिले के कोषालय अधिकारी को उपस्थित किया जाए. अब इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पाली के बीईओ श्यामानंद साहू ने आर्थिक अनियमितता के संबंध में रिपोर्ट पेश किया था. इसकी रिपोर्ट हरदी बाजार थाने में दर्ज कराई गई. तब पुलिस ने उप कोषालय अधिकारी कटघोरा मनीष देवांगन, संजू कुमार यादव, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी बालक स्कूल हरदीबाजार के प्रभारी प्राचार्य व्यासनारायण दिवाकर, शिक्षक एलबी सुरेन्द्र कुमार पाटले, व्याख्याता होमनाथ भारद्वाज, सहायक ग्रेड-3 ऋषि कुमार जायसवाल, दिनेश कुमार कंवर, विक्की यादव, कार्यालय सहायक भोपाल सिंह नेटी, नितेश, रतन सिंह और कृष्ण कुमार जगत के खिलाफ अपराध दर्ज किया. उन पर 1 करोड़ 4 लाख 46 हजार 400 रुपये सरकारी राशि की वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया गया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft