Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़कोयला खदान इलाके में आ धमका हाथी, हमले में महिला की मौत से मचा हड़कंप...

कोयला खदान इलाके में आ धमका हाथी, हमले में महिला की मौत से मचा हड़कंप

 Newsbaji  |  Aug 08, 2024 11:42 AM  | 
Last Updated : Aug 08, 2024 11:42 AM
कोरबा में हाथी के हमले में महिला की मौत हो गई.
कोरबा में हाथी के हमले में महिला की मौत हो गई.

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ग्राम हरदीबाजार के निकट स्थित एसईसीएल के खदान प्रभावित ग्राम भिलाईबाजार और रलिया में हाथी आने से दहशत फैल गई. शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे यह हाथी हरदीबाजार से रलिया और सरईपाली नर्सरी होते हुए ग्राम रलिया के क्षेत्र में देखा गया. इससे हड़कंप मच गया. इसी बीच एक महिला को उसने पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीण अब दहशत में हैं.

मॉर्निंग वॉक पर निकली थी महिला

ग्राम रलिया के बाजार के पास मुख्य मार्ग से गुजरते हुए हाथी का सामना मॉर्निंग वॉक पर निकली 55 वर्षीय गायत्री राठौर से हुआ. गायत्री राठौर, जो कि हार्डवेयर दुकान के संचालक रामचंद्र राठौर की भाभी थीं, हाथी को अचानक सामने देख घबरा गईं. हाथी ने उन्हें अपनी सूंड में उठाकर जोर से पटक दिया. उन्हें तत्काल उपचार के लिए कोरबा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दहशत में ग्रामीण

हाथी को देखने और खदेड़ने के लिए कई ग्रामीण उसके पीछे हो लिए. हाथी को ग्राम नरईबोध की ओर जाते देखा गया है. सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया और हाथी को खदेड़ने की कोशिश में जुट गया है. इस इलाके में हाथी के आने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले करीब दो साल पूर्व 5-6 हाथियों का झुंड ग्राम रेकी और नेवसा के पास तक पहुंच गया था.

खदान क्षेत्र में हाथियों की समस्या

कोरबा जिले के खदान प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों का आना-जाना कोई नई बात नहीं है. वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, खदानों और वनों के कटान के कारण हाथियों के प्राकृतिक आवास में कमी आई है, जिसके चलते वे भोजन और पानी की तलाश में गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. इसके अलावा, हाथियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिससे उनका दायरा बढ़ता जा रहा है. खदान क्षेत्रों में बढ़ती मानव गतिविधियों और वनों की कटाई ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है.

वन विभाग ने किया सतर्क

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के आतंक से उनकी जान-माल की सुरक्षा खतरे में है. वे वन विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी हाथियों को खदेड़ने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह चुनौतीपूर्ण कार्य है. हाथियों को बिना नुकसान पहुंचाए उन्हें जंगल में वापस भेजना और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft