अंबिकापुर: हाथी प्रभावित मैनपाट में शनिवार रात हाथियों से बचने के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई. महिला रिझो बाई माझी (45) पक्के आवास की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, जब सीढ़ी से गिर गई. नीचे हाथियों की चहलकदमी के कारण घायल महिला को तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. सुबह हाथियों के जाने के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बारिश के सीजन में मैनपाट के ग्रामीणों का जीवन हाथियों के कारण कष्ट में बीत रहा है. यह जान बचाने की आपाधापी में ऐसी मौत की पहली घटना है.
हाथियों का आतंक और प्रशासन की चूक
मैनपाट का कण्डराजा क्षेत्र लंबे समय से हाथियों से प्रभावित रहा है. पूर्व के वर्षों में हाथियों ने यहां निवासरत कोरवाओं की बस्ती को तहस-नहस कर दिया था. प्रशासन ने पहल करते हुए हाथी प्रभावितों के लिए बस्ती के पास पक्के मकान बनाए थे, जिनके निर्माण के लिए आवास योजना के तहत मिली राशि का उपयोग किया गया था.
हालांकि, उस समय एक महत्वपूर्ण चूक हो गई थी – पक्के मकानों की छत पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां नहीं बनाई गई थीं. आज के समय में ग्रामीण बांस और लकड़ी की सीढ़ियों का उपयोग कर छत पर चढ़ते हैं. शनिवार की रात हाथियों का दल गांव के करीब पहुंचा, जिससे हाथी प्रभावित कॉलोनी के रहवासियों में अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए बांस और लकड़ी की सीढ़ियों का उपयोग कर मकानों की छत पर चढ़ने लगे.
हाथियों का दल जब कॉलोनी के नजदीक पहुंचा, तो रिझो बाई माझी (45) छत पर चढ़ने की जल्दबाजी में संतुलन खो बैठी और पैर फिसलने से नीचे गिर गई. उसे गंभीर चोटें आईं, लेकिन हाथियों की उपस्थिति के कारण ग्रामीण रात के समय महिला को अस्पताल नहीं ले जा सके. भोर में हाथियों के जाने के बाद, महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपाट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हाथियों के कारण कण्डराजा बस्ती में भय का माहौल बना हुआ है, क्योंकि हाथी अभी भी इसी बस्ती के नजदीक जंगल में विचरण कर रहे हैं. मैनपाट में हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. प्रशासन की चूक और हाथियों की बढ़ती संख्या के कारण ग्रामीणों का जीवन संकट में है. इस घटना ने सुरक्षा के महत्व और प्रशासनिक ध्यान की आवश्यकता को उजागर किया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft