रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर दिख रहा है। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। देर रात से तेज हवाएं चल रही हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। वहीं आज भी प्रदेश के कई जगहों में हल्की से भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। वही 24 घंटे के लिए बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा,नारायणपुर,कोण्डागांव और बस्तर के लिए चेतावनी जारी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) आंध्र प्रदेश, उड़िसा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहा है। इसके प्रभाव के चलते कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यही नहीं, कई क्षेत्र बाढ़ जैसे हालातों का भी सामना कर रहे हैं।
वहीं, छत्तीसगढ़ में इसका असर दिख रहा है। यहीं वजह हैं कि प्रदेश में अचानक से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। रायपुर-दुर्ग एवं भिलाई में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही अन्य शहरों में तापमान में गिरावट आई हैं।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft