महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नए आपराधिक कानून के तहत समयसीमा का पालन नहीं करने पर कोमाखान टीआई शैलेंद्र नाग को निलंबित कर दिया गया है. एसपी आशुतोष सिंह ने इस संबंध में कार्रवाई की पुष्टि की है. इस मामले में कांग्रेस नेता उत्तम राणा पर एक महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था.
बता दें कि महिला ने उत्तम राणा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में आवेदन दिया था. लेकिन टीआई शैलेन्द्र नाग ने समय सीमा का पालन करते हुए अपराध दर्ज करने में देरी की. नए कानूनों के अनुसार, पुलिस को ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई करनी होती है. इस मामले में टीआई की लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
नए कानून की ये हैं प्रमुख बातें
मामले की जांच जारी
गुरुवार को कांग्रेस नेता उत्तम राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा रही है.
एसपी ने कहा
एसपी आशुतोष सिंह ने बताया कि टीआई शैलेन्द्र नाग को निलंबित करना एक आवश्यक कदम था, ताकि नए कानूनों के तहत निर्धारित समय सीमा का पालन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इन कानूनों का सख्ती से पालन करेगा और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft