बिलासपुर. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान डाना के प्रभाव के कारण रेलवे ने 15 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था, जिसका असर अब छत्तीसगढ़ पर भी देखने को मिल रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
ओडिशा से सटे होने के कारण छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव की आशंका जताई जा रही है. रेलवे विभाग ने तूफान के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा है. हालांकि, यह निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, लेकिन इससे दीपावली पर घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
दीपावली से पहले यात्रा होगी प्रभावित
त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोगों ने रिजर्वेशन कराए थे, लेकिन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर बुरा असर पड़ेगा. दीपावली के मौके पर घर जाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह निर्णय परेशानी का सबब बन सकता है. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की तारीखों को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करें.
रेलवे विभाग अलर्ट पर
रेलवे विभाग ने तूफान के कारण स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में जोखिम नहीं लिया जा सकता. प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेनों के संचालन को लेकर विभाग सतर्क है, और आगे की स्थिति के अनुसार निर्णय लिए जाएंगे.
रद्द हुईं ट्रेनें
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft