Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़सोना-चांदी तस्करी का छत्तीसगढ़-झारखंड में बड़ा कनेक्शन,16.655 किलो सोना,671.77 किलो चांदी;01 करोड़ 41 लाख नगदी जब्त...

सोना-चांदी तस्करी का छत्तीसगढ़-झारखंड में बड़ा कनेक्शन,16.655 किलो सोना,671.77 किलो चांदी;01 करोड़ 41 लाख नगदी जब्त

 Newsbaji  |  Aug 11, 2022 07:35 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने म्यांमार से बांग्लादेश-कोलकाता होते हुए छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबार में सोना-चांदी की तस्करी का बड़े खेल का कनेक्शन को पकड़ा है। एजेंसी ने एक अभियान के तहत तलाशी के बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड के कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के पास से 16 किलो 655.63 ग्राम सोना, 671.77 किलो चांदी और एक करोड़ 41 लाख रुपए नगदी जब्त किए है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग कानून के तहत हुई है। फिलहाल अभी भी मामला की जांच की जा रही है।

https://twitter.com/dir_ed/status/1557362612542640129?s=20&t=rK0KtgQCzDXD8_1W4n36rA
ED ने साझा की जानकारी।

कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ दी गई दबिश
ED की टीम ने पिछले सप्ताह 5, 6 और 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ और झारखंड के 22 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। यह तलाशी अभियान तस्करी के एक रूट का पीछा करते हुए चला था। ED ने बुधवार देर शाम कार्रवाई का छोटा सा विवरण जारी किया है। उसने तलाशी अभियान के दौरान हुई कुल जब्ती की जानकारी साझा की है। उसने यह भी बताया है कि यह गहने और रकम बांग्लादेश से कोलकाता होते हुए रायपुर के फैले अवैध चैनलों से जब्त किया गया हैं। पिछले सप्ताह ED ने तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अभियान चलाया था। रायपुर के पंडरी, सराफा बाजार, हलवाई लाइन, सिविल लाइंस स्थित कई समूहों से जुड़े घरों-प्रतिष्ठानों में तलाशी ली गई थी।

तस्करी के इनपुट के बाद एक्शन
जानकारी के अनुसार, ED को पिछले छापों के बाद कुछ इनपुट मिले थे कि सराफा कारोबारी म्यांमार से सोना-चांदी की तस्करी कर रहे हैं। इसके लिए हवाला का एक पूरा नेटवर्क बना हुआ है। ED ने बांग्लादेश से रायपुर तक का पूरा कनेक्शन जोड़ा। उसके बाद इस कनेक्शन से जुड़े कारोबारियों के यहां एक साथ दबिश दी। बताया जा रहा है कि इस मामले में ED जल्दी ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी कर सकता है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft