रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई हो रही है. लगातार ईडी प्रदेश के बड़े अधिकारियों व करोबारियों के घरों पर रेड मार रही है. सोमवार को एक बार फिर से ईडी की टीम रायपुर में अस्पताल संचालक के घर दबिश दी. देवेन्द्र नगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक डाॅक्टर एआर दल्ला के घर दबिश दी है.
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम सीआरपीएफ फोर्स के साथ घर में पहुंची. टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए. इस जांच की देर रात तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कैश और जेवर मिले है. इसके अलावा कई दस्तावेट भी ईडी की टीम ने जब्त किए है.
सट्टेबाजी में मनी लान्ड्रिग और हवाला की जांच के दौरान ईडी को डाॅक्टर का लिंक मिला है. इसके बाद ही टीम उनके अस्पताल व घर पहुंची। उनके हवाला कनेक्शन की भी जांच जारी है. उनका अस्पताल निवास के सामने ही है. परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है. जांच किस कारण से हो रही है. अभी तक पता नहीं चल पाया है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft