बैकुंठपुर. ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पूर्व जनपद सीईओ तक ईडी की जांच की आंच पहुंच गई है. माना जा रहा है कि कोयला घोटाले से संबंधित मामले में ही उनसे बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है. कारण ये कि पूर्व में वे कोरबा जिले में पदस्थ थे. वहीं पर इस घोटाले की अधिकांश स्क्रिप्ट लिखी गई थी.
बता दें कि कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सुबह ईडी की टीम पहुंच गई. फिर बैकुंठपुर के पूर्व सीईओ राधेश्याम मिर्झा से जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है. इस दौरान रेस्ट हाउस का कमरा बंद रखा गया है. वहीं ईडी का कोई अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
अफसर दो गाड़ियों से आए हैं. कोरिया के बैकुंठपुर साल से पदस्थ रहे सीईओ राधेश्याम मिर्झा अभी आदिम जाति कल्याण विभाग में मंडल संयोजक के पद पर पदस्थ हैं. इससे पूर्व वे कोरबा जिले में पदस्थ थे, जहां से ट्रांसफर होकर यहां आए थे.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft