Sunday ,October 20, 2024
होमछत्तीसगढ़ED Raid in Chhattisgarh: कारोबारी और आईएएस के घर ईडी का छापा, इस बार ये अफसर आए निशाने पर...

ED Raid in Chhattisgarh: कारोबारी और आईएएस के घर ईडी का छापा, इस बार ये अफसर आए निशाने पर

 Newsbaji  |  Jan 13, 2023 11:39 AM  | 
Last Updated : Jan 13, 2023 12:28 PM
ed raid
ed raid

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों और कारोबारियों का ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का मानों चोली—दामन का साथ हो गया है। ऐसे में एक बार फिर शुक्रवार को ईडी की रेड पड़ी है और एक बार फिर निशाने पर आईएएस अफसर और कारोबारी बने हैं।

आपको बता दें कि इस बार आईएएस अफसर अंबलगन पी. के घर ईडी का छापा पड़ा है। वे वर्तमान में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव हैं। लेकिन, छापे का आधार ये विभाग नहीं बल्कि उनकी पूर्व पदस्थापना वाला विभाग बना है। दरअसल, इससे पूर्व वे खनिज विभाग के सचिव रह चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईडी के रडार पर कोयला खनन और कोलवाशरी समेत कुल मिलाकर कोयले के कारोबार से जुड़े कारोबारी और उनसे जुड़े विभाग के अफसर हैं। इससे पहले भी रायगढ़ समेत खनिज विभाग के अफसरों और कोयला कारोबारियों के यहां कई किश्तों में छापे मारे जा चुके हैं।

कोल ब्लॉक आवंटन के बाद से हैं रडार पर
दरअसल, ​प्रदेश में कोल ब्लॉक आवंटन की प्रक्रिया के बाद से कोयले की अफरातफरी और हवाला कारोबार का मामला बड़े पैमाने पर सामने आया है। शुरुआती दौर में इनकम टैक्स विभाग की ओर से ऐसे कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की गई थी और दस्तावेज जब्त किए गए थे। जब उन दस्तावेजों की जांच की गई तब कई बड़े कारोबारी संबंधों का क्लू मिला। इसमें कोयले की अफरातफरी से जुड़े मामलों का भी खुलासा हुआ। ऐसे में इसके इनपुट ईडी को उपलब्ध कराए गए। तब से ईडी की ओर से प्रदेश के आईएएस अफसर और कोयला कारोबारी निशाने पर हैं और इस तरह की जांच की जा रही है। फिलहाल टीम को क्या इनपुट्स मिले हैं और कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ तो नहीं लगे हैं इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft