Tuesday ,October 22, 2024
होमछत्तीसगढ़ईडी की नजर अब शराब पर, आधी रात से टीम आबकारी दफ्तर में, बड़े शराब कारोबारियों को बुलाकर अब तक जारी है पूछताछ...

ईडी की नजर अब शराब पर, आधी रात से टीम आबकारी दफ्तर में, बड़े शराब कारोबारियों को बुलाकर अब तक जारी है पूछताछ

 Newsbaji  |  Apr 01, 2023 03:58 PM  | 
Last Updated : Apr 01, 2023 03:58 PM
रायपुर में आबकारी कार्यालय में शराब कारोबारियों से पूछताछ जारी है.
रायपुर में आबकारी कार्यालय में शराब कारोबारियों से पूछताछ जारी है.

रायपुर. ED Raid in Chhattisgarh: ईडी अफसरों की नजरें इन दिनों छत्तीसगढ़ पर कुछ ज्यादा ही इनायत हो गई है. यही वजह है कि कोयला और हवाला कारोबार के बाद अब शराब कारोबार पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है. बीते बुधवार से बड़े शराब कारोबार‍ियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद शुक्रवार की आधी रात से टीम रायपुर के आबकारी दफ्तर में जमी हई  है. वहां कई बड़े शराब कारोबारियों को बुलाकर पूछताछ की गई. वहीं कई कारोबारियों को अब भी रोककर रखा गया है और पूछताछ जारी है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसरों ने शुक्रवार को देर रात आबकारी विभाग के दफ्तर में छापेमारी की. वहां पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू की गई. दरअसल, उन्हें सूचना मिली थी कि आबकारी विभाग के कई अफसरों का बड़े शराब कारोबारियों से अवैध लेनदेन है. इसी की जांच के लिए टीम ने ये छापेमारी की. इसके अलावा नोटिस जारी कर शहर के कई बड़े शराब कारोबारियों को आबकारी दफ्तर में बुलाया गया. वहां पहुंचने के बाद उनसे भी पूछताछ शुरू की गई. सुबह तक सभी को रोके रखे रहे. फिर सुबह एक-दो लोगों को उनके घर भेज दिया गया. जबकि बाकी से पूछताछ जारी है.

गाड़ियों की लगी रही कतार
ईडी के नोटिस पर पहुंचे शराब कारोबारी अपनी-अपनी गाड़ियों से पहुंचे हुए थे. ऐसे में उनकी गाड़ियों की कतार आबकारी कार्यालय के बाहर लगी रही. कई के रिश्तेदार व परिचित व सुरक्षाकर्मी भी थे, जो बाहर ही बैठे रहे. उनमें से किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. वहीं लंबी पूछताछ के बीच कारोबारियों ने अपने लिए खाना घर से मंगाया. ईडी अफसर भी बाहर से खाना मंगाते रहे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft