रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी ने एक बार फिर कार्रवाई की है. सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा व उनके 2 ओएसडी के यहां छापेमारी की गई है. खुद सीएम ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है. लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
बता दें कि विनोद वर्मा पत्रकार रहे हैं, जिन्होंने रायपुर से लेकर दिल्ली तक और बीबीसी लंदन तक में सेवाएं दी है. सीएम के करीबी रहे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया. जबकि 2 ओएसडी आशीष वर्मा व मनीष बंछोर भिलाई निवासी हैं. सीएम ने उन्हें अपना ओएसडी बनाया है. बुधवार की तड़के तीनों के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अफसरों की अलग-अलग टीमें पहुंचीं. इसके साथ ही गेट बंद कर उनसे दस्तावेज लेकर तलाशी व जांच शुरू कर दी गई.
तैनात किए जवान
जांच शुरू करने से पहले ही सीआरपीएफ के जवानों को मकानों के बाहर तैनात कर दिया गया. जबकि अफसर अंदर उनके कमरों की तलाशी लेने के साथ ही दस्तावेजों की जांच में जुट गए. बताया जा रहा है कि जांच अभी भी जारी है.
सीएम ने पीएम व शाह पर साधा निशाना
इस बात की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हुई, उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. इसमें उन्होंने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
यहां देखें ट्वीट:
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft